प्रेमपुर में जीटी रोड किनारे की नापजोक

फोटो संख्या 22 केएनजे 55 --------- - एनएचआई के सर्वेयर की देखरेख में लेखपाल ने कराई नाप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:12 PM (IST)
प्रेमपुर में जीटी रोड किनारे की नापजोक
प्रेमपुर में जीटी रोड किनारे की नापजोक

फोटो संख्या: 22 केएनजे 55

---------

- एनएचआई के सर्वेयर की देखरेख में लेखपाल ने कराई नाप

- भूमि स्वामियों को प्रमाण-पत्र संलग्न करने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, प्रेमपुर: अधिग्रहीत की जा रही जमीन के लिए कर्मियों ने नाप की। टीम ने भूमि स्वामियों को इससे जुड़े प्रमाण-पत्र संलग्न कराने को कहा। जीटी रोड फोर/सिक्सलेन निर्माण को लेकर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहीत किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। खातों में धनराशि भेजी जा रही है। प्रेमपुर में लोगों ने भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को एनएच-91 को लेकर लेखपाल विशाल चौरसिया ने एनएच-91 की टीम के साथ सर्वे किया। हाइवे के किनारे बने मकान व खाली प्लाटों की नाप कराई गई। एनएचआई के सर्वेयर अरुण तिवारी ने बताया कि हाइवे में जो भी पर-संपत्ति प्रभावित हो रही है, उसके लिए मकान व प्लाट मालिकों को प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। इसको पत्रावली के साथ ही सलंग्न किया जाएगा। प्रभावित परिसंपत्ति बैनामा, पट्टा या खतौनी किसी भी प्रकार की हो सकती है। खतौनी में मकान व प्लाट मालिक को हिस्सेदारों के साथ मिलकर सहमत प्रमाण पत्र बनवाकर संलग्न करना होगा। पट्टा होने पर तहसील से प्रमाणपत्र बनवाकर संलग्न करें।

chat bot
आपका साथी