पांच साल किया वायदा, सड़क बनी न नाली

संवाद सूत्र विशुनगढ़ पांच साल तक गांव के लोगों को वायदा ही सुनाई पड़ा लेकिन न तो सड़क क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:07 AM (IST)
पांच साल किया वायदा, सड़क बनी न नाली
पांच साल किया वायदा, सड़क बनी न नाली

संवाद सूत्र, विशुनगढ़: पांच साल तक गांव के लोगों को वायदा ही सुनाई पड़ा, लेकिन न तो सड़क का निर्माण कराया गया और न ही नाली बन सकी। लोग आज भी गंदगी के बीच से निकलने को मजबूर हैं।

विशुनगढ़ में मोहल्ला पाल को जाने के लिए रास्ता है। ग्राम प्रधान कौशल्या देवी ने अपने कार्यकाल की पहली बैठक में ही इस गली का प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद से यह प्रस्ताव फाइलों में कैद होकर रह गया। मोहल्ले के लोगों ने कई बार प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश राजपूत से बात की। नाली व सड़क निर्माण कराए जाने को कहा। प्रधान पति ने लगातार आश्वासन देते रहे। पांच वर्ष बीत गए, लेकिन गली का निर्माण नहीं हो सका। जगह-जगह इसमें कीचड़ भरा रहता है। नालियों के पानी का निकास न होने से सड़क पर भरता है। गंदगी के बीच से लोगों को निकलना पड़ता है। गांव के बबलू, मुकेश, जीतू, अनिल, बृजेश, नीरज, मनीराम, रतिराम, मोहन व पप्पू आदि ने कहा कि वोटों की राजनीति के चलते इस मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। प्रस्ताव पास होने के बाद भी पांच वर्ष तक कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क व नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की है। वहीं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी फरियाद की। जिला उद्यान अधिकारी व प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसको लेकर सचिव से जानकारी की जाएगी। प्रस्ताव पास होने के बारे में पत्रावली देखी जाएगी। लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी