घर के पास ही मिला आरोग्य का वरदान

जागरण संवाददाता कन्नौज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से लोगों को घर के पास ही इलाज का लाभ मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:05 PM (IST)
घर के पास ही मिला आरोग्य का वरदान
घर के पास ही मिला आरोग्य का वरदान

जागरण संवाददाता, कन्नौज: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से लोगों को घर के पास ही इलाज और परामर्श मिला। जिले में तीन शहरी और 32 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2,898 लोगों की सेहत जांची गई। वहीं, 308 लोगों की कोरोना की जांच की गई और 419 आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

रविवार को जिले में तृतीय आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप, नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. धीरेंद्र प्रकाश आर्य व डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले में लोगों की सेहत की जांच की गई। इसमें 2,819 मरीजों को लाभान्वित किया गया, जिसमें 1,203 पुरुष, 1,250 महिला व 366 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। एंटीजन किट के माध्यम से हेल्प डेस्क में आए 2,819 लोगों में 316 की कोरोना की जांच की गई। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में परिवार नियोजन के बारे में जानकारी व सलाह दी गई तथा साधनों का भी वितरण किया गया। मेले में मिलीं सुविधाएं

-बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

-गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

-दवा और सभी पैथालॉजी की जांचें

-निश्शुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण

-नसबंदी के लिए पंजीकरण

-आंखों की निश्शुल्क जांच

-क्षय रोग यानि टीबी की जांच

-परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण इन पर भी रहा फोकस

-गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म-मृत्यु पंजीकरण

-बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श

-मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिग

-बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिग

-तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

-कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी

chat bot
आपका साथी