पंचायत चुनाव की रंजिश में फायरिग, घर में घुसकर मारपीट

संवाद सूत्र ठठिया पंचायत चुनाव की रंजिश में आरोपितों ने ग्रामीण के घर पर हमला बोल दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST)
पंचायत चुनाव की रंजिश में फायरिग, घर में घुसकर मारपीट
पंचायत चुनाव की रंजिश में फायरिग, घर में घुसकर मारपीट

संवाद सूत्र, ठठिया : पंचायत चुनाव की रंजिश में आरोपितों ने ग्रामीण के घर पर हमला बोल दिया। मारपीट की और तमंचे से दंपती पर फायर कर दिया। हालांकि, गोली से दंपती बच गए। आरोपितों ने जमकर मारपीट की। पुलिस ने 41 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया और 10 को जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के मुगरा गांव निवासी सूरज पाल सिंह कठेरिया ने बताया कि पंचायत चुनाव में गांव के ही बैरिस्टर के भतीजे अनिल को अपना समर्थन दिया था। जिसकी रंजिश मानते हुए गांव हिम्मापुवर गांव निवासी ग्रीश यादव, रंपत सिंह, गीतम सिंह शीलू, मुगरा गांव निवासी जितेंद्र, धीरेंद्र, सौरभ, सुरेश, कश्मीर, शैलेश, अनिल, आकाश, रवी, सर्वेश, गोपी, नीलू ने घर में घुसकर शुक्रवार रात करीब 12 बजे हमला बोल दिया। घर पर हत्या करने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। आरोपितों ने पत्नी, बच्चों से मारपीट की और घायल कर दिया। इन आरोपितों के साथ रोहित, नन्हे, सरोज, नितिन कुमार, रवी, धर्मेंद्र, अमित, सीटू कुमार, परमेश, राजीव, अनिल, देवेंद्र, पुष्पेंद्र उर्फ गुड्डू, सचिन, विजय, योगेंद्र, कल्याण, विजय बहादुर, महेश, नीटू, नरेंद्र, रामबिलास, अमर सिंह, सुघर सिंह, बसंत, सोनू, अखिलेश, पंकज, राकेश, सचिन, कुलदीप मारपीट करने आए थे। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि चुनाव की रंजिश में आरोपितों ने हमला किया। मारपीट की और तमंचे से फायर किया था। अतिरिक्त फोर्स बुलाकर गांव में तैनात कर दी गई। शांति व्यवस्था कायम कर दी गई। दबिश देकर 10 आरोपितों को पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया। जल्द ही अन्य आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी