चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, खिलाई जाएगी दवा

जागरण संवाददाता कन्नौज फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए जिले में फिर से अभियान चलाया जाएगा। प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:18 PM (IST)
चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, खिलाई जाएगी दवा
चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, खिलाई जाएगी दवा

जागरण संवाददाता, कन्नौज: फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए जिले में फिर से अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के आठ जिलों में 21 दिसंबर से यह अभियान एक साथ होगा, जिसमें कन्नौज का नाम भी शामिल है। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की रणनीति बनाई। इस रणनीति में यह तय किया गया है कि किसी भी संबंधित को हर हाल में दवाइयां दी जाएं।

प्रदेश सरकार ने फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन के लिए आठ जनपदों औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, कन्नौज, कौशांबी, रायबरेली व सुल्तानपुर का चयन किया है। इन जिलों में 21 दिसंबर से आठ जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें फाइलेरिया की दवा एमडीए लोगों को खिलाई जाएगी। इस बार भी पिछले साल की तरह अपने सामने ही खिलाई जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा कार्यक्रम की रणनीति बनाई। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जनपद की हर सीएचसी में टीमों का गठन कर सामने ही दवा खिलाई जाएगी। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा एमडीए का घर-घर वितरण कराया जाएगा। वहां भी एएनएम व आशा अपने सामने ही लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगीं। इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलचंद्र रॉय को बनाया गया है। इसको बनाने के लिए काफी मशक्कत की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी