कोरोना में फिर ठप हो गई खेत-तालाब योजना

जागरण संवाददाता कन्नौज जल संरक्षण में मददगार बनी खेत-तालाब योजना कोरोना संक्रमण में फिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:45 PM (IST)
कोरोना में फिर ठप हो गई खेत-तालाब योजना
कोरोना में फिर ठप हो गई खेत-तालाब योजना

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जल संरक्षण में मददगार बनी खेत-तालाब योजना कोरोना संक्रमण में फिर थम गई है। कोरोना संक्रमण के कारण योजना पर काम बंद हो गया है। इस वर्ष किसानों को लाभान्वित करने के लिए मार्च में आवेदन मांगे गए थे। आवेदन के आधार पर किसानों को चयनित कर तालाब दिए जाने हैं, लेकिन कोरोना के कारण प्रचार-प्रसार के अभाव में किसानों तक जानकारी नहीं पहुंच सकी। इस कारण आवेदन का समय बीत गया और किसान आवेदन नहीं कर पाए। इधर, संक्रमण के कारण प्रक्रिया रोक दी गई है। फिलहाल न लक्ष्य मिलेगा और न ही आवेदन लिए जाएंगे। किसी तरह के नए निर्देश नहीं मिले हैं। पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण योजना पर काम नहीं हुआ था। किसी तरह का लक्ष्य या बजट नहीं मिला था। इस कारण किसान भी रुचि नहीं ले रहे हैं। अवर अभियंता एके सिंह ने बताया कि फिलहाल कोरोना के कारण योजना पर काम नहीं हो रहा है। किसी तरह के निर्देश शासन से नहीं मिले हैं।

डार्क जोन को उभारने की योजना

खेत-तालाब भूमि संरक्षण विभाग की योजना है। इसके अंतर्गत 20 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा व तीन मीटर गहरा तालाब बनाया जाता है। तालाब चयनित किसान या ग्रामीण अपनी भूमि पर बनाते हैं। ज्यादातर यह योजना डार्क जोन क्षेत्र पानी की कमी वाले स्थान पर बनते हैं। तालाब में बारिश का पानी बर्बाद न होकर संरक्षित होता है। इससे जलस्तर बढ़ता है। मछली पालन, सिघाड़ा, खेत व बाग की सिचाई समेत अन्य काम भी किसान करते हैं। विभाग ने डार्क जोन ब्लाक जलालाबाद व तालग्राम पर अधिक लक्ष्य की योजना बनाई थी।

इन वर्षो में यह बने तालाब

वर्ष : 2017-18 में 37

वर्ष : 2018-19 में 05

वर्ष 2019-20 में लक्ष्य नहीं

chat bot
आपका साथी