ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर किसान की मौत

- खेत से पयार लादते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा - संतुलन बिगड़ने से गिरे नीचे अस्पताल में तो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 06:20 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर किसान की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर किसान की मौत

- खेत से पयार लादते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा

- संतुलन बिगड़ने से गिरे नीचे, अस्पताल में तोड़ा दम

संवाद सूत्र, तालग्राम: ट्रैक्टर-ट्राली पर पयार लाद रहे किसान का पैर फिसल गया। इससे वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

थाना तालग्राम के गांव कपूरापुर निवासी 45 वर्षीय शिवनारायण खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शनिवार देर शाम वह खेत में ट्रैक्टर-ट्राली पर पयार लाद रहे थे, जो मवेशियों के चारे के लिए घर लाने के लिए तैयार किया था। पयार लादते समय ट्राली पर उनका पैर फिसल गया। इससे संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर पर पत्नी पूनम बदहवाश हो गई। शिवनारायण के दो बेटे अनुज व हिमांशु व एक बेटी प्रिया है। बेहटा चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने जांच की। उप जिलाधिकारी देवेश गुप्ता ने लेखपाल से जांच कराई। वहीं, पूर्व राज्यमंत्री विधायक अर्चना पांडेय गांव पहुंचीं और स्वजन को ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी