सिपाही की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम

- गार्ड आफ आनर के साथ दी गई सलामी - नवरात्र में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अंतिम बार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:21 PM (IST)
सिपाही की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम
सिपाही की अंतिम यात्रा में हर आंख हुई नम

- गार्ड आफ आनर के साथ दी गई सलामी

- नवरात्र में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अंतिम बार गांव आए थे धीर सिंह

संवाद सूत्र, चपुन्ना: गांव के लाडले सिपाही का शव पहुंचा तो अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजन का करुण क्रंदन सुनकर हर आंख नम हो गई। गार्ड आफ आनर के साथ सशस्त्र सलामी दी गई। सम्मान के साथ गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

थाना सौरिख के गांव गुबरिया निवासी धीर सिंह उर्फ मोनू वर्तमान समय में जिला प्रतापगढ़ में सिपाही के पद पर तैनात थे। सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी। मंगलवार रात पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर पहुंचे। बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई सिपाही धीर सिंह उर्फ मोनू की अंतिम एक झलक पाने को बेताब था। गांव में ही खेत पर सिपाही का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा की उपस्थिति में कन्नौज पुलिस लाइन से पहुंची टीम ने सशस्त्र सलामी दी। तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत व सीओ शिव कुमार थापा ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। अंतिम यात्रा में तिर्वा विधायक के अलावा सपा नेता कुक्कू चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख चरन सिंह, सत्येंद्र सिंह पाल, अवधेश यादव, थानाध्यक्ष सौरिख मदन गोपाल गुप्ता, चौकी इंचार्ज खड़िनी महेंद्र सिंह यादव व चौकी इंचार्ज चपुन्ना विनीत वर्मा मौजूद रहे।

.

एक व्यक्ति को नौकरी व मिलेगी आर्थिक सहायता

सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि पुलिसकर्मी धीर सिंह के स्वजन में किसी एक को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा नियमावली के अनुसार आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। पुलिस टीम इस घड़ी में हर कदम पर स्वजन के साथ है। हर संभव मदद की जाएगी।

.

नवरात्र में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर आए थे गांव

सिपाही धीर सिंह नवरात में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अवकाश लेकर गांव आए थे। इसके बाद से ड्यूटी पर ही थे। शव लेकर उनके मित्र साथी सिपाही आशीष गांव पहुंचे थे। उन्होंने अंतिम यात्रा में कंधा दिया। सिपाही धीर सिंह की शादी जिला औरैया थाना बेला के गांव बरकसी निवासी युवती के साथ तय हुई थी। 12 नवंबर को गोद भराई की रस्म स्वजन ने की थी।

chat bot
आपका साथी