कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही बार्डर पर मिलेगा प्रवेश

संवाद सहयोगी छिबरामऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:08 PM (IST)
कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही बार्डर पर मिलेगा प्रवेश
कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही बार्डर पर मिलेगा प्रवेश

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अब कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव लेकर आने वाले व्यक्ति को ही जिले की सीमा पर प्रवेश मिलेगा। एसडीएम ने निरीक्षण कर इसके निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिए।

गुरुवार को एसडीएम छिबरामऊ देवेश कुमार गुप्त थाना विशुनगढ़ पहुंचे। वहां थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश से पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स तैनाती की जानकारी की। इसके बाद उन्होंने जिला कन्नौज व मैनपुरी सीमा का निरीक्षण किया। मोहकमपुर पुलिया पर 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि दूसरे जिले से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट सीमा पर ही देखी जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही उसे जिले में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा न होने पर वापस लौटाया जाएगा। इसके अलावा आने वाले लोग मास्क लगाए हो और शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन कर रहे हैं। गाड़ियों की भी सघन तलाशी की जाए। किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुएं मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला मैनपुरी से आ रही लग्जरी गाड़ियों को रुकवा कर पड़ताल भी कराई। इसके बाद उन्होंने थाना विशुनगढ़ के गांव महमूदपुर में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं गांव के लोगों से जानकारी की। किसी भी संदिग्ध के दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा। इसके अलावा तालग्राम क्षेत्र में भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जाएगी। कोरोना संक्रमित को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

chat bot
आपका साथी