नगर समेत 273 गांव की बिजली गुल

संवाद सहयोगी, तिर्वा : नवरात्र चल रहे और शासन ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान दिया, लेकि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 11:44 PM (IST)
नगर समेत 273 गांव की बिजली गुल
नगर समेत 273 गांव की बिजली गुल

संवाद सहयोगी, तिर्वा : नवरात्र चल रहे और शासन ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान दिया, लेकिन इसका असर तिर्वा सर्किल में कहीं पर भी नहीं दिखाई दे रहा। राजकीय इंजीनिय¨रग कालेज व नगर पंचायत समेत 273 गांव में बिजली आपूर्ति छह घंटे गुल रही है।

शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद शाम 4 बजे आपूर्ति बहाल हुई। इस बीच उपकेंद्र से जुड़े फीडर इंजीनिय¨रग कालेज, काऊ मिल्क प्लांट, कस्बा, खैर नगर, ठठिया, इंदरगढ़ समेत छह फीडर बंद रहे। इन फीडर से जुड़े 273 गांव में बिजली गायब रही। इससे शहरी इलाकों समेत गांव में भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। राजकीय इंजीनिय¨रग कालेज में गर्मी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। किसानों की फसलों की ¨सचाई, बाजारों में व्यापार और घरों में भी कामकाज प्रभावित रहा है। लगातार छह घंटे आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी है। एसडीओ विद्युत सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि 33 हजार की लाइन में फाल्ट आ जाने से आपूर्ति ठप रही फाल्ट को तलाशने में समय लगा है। फाल्ट मिलने के बाद तुरंत दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी