बिजली उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रहा शेड्यूल

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: 33 केवीए उप विद्युत खंड कार्यालय गुरसहायगंज के विद्युत विभाग द्वारा नया श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 11:07 PM (IST)
बिजली उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रहा शेड्यूल
बिजली उपभोक्ताओं को रास नहीं आ रहा शेड्यूल

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: 33 केवीए उप विद्युत खंड कार्यालय गुरसहायगंज के विद्युत विभाग द्वारा नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें रो¨स्टग के तहत छह घंटे की कटौती जारी रहेगी। विभाग द्वारा जारी कटौती का शेड्यूल उपभोक््ताओं के गले नहीं उतर रहा है। उपभोक्ताओं ने विभाग से रात के समय कटौती के समय में बदलाव करने की मांग की है।

नगर गुरसहायगंज को 18 घंटे आपूर्ति देने का फरमान जारी किया था। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार की इस घोषणा का अनुपालन विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते नगर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। रविवार को विद्युत विभाग द्वारा नगर गुरसहायगंज के लिए आपूर्ति का नया शेड्यूल जारी किया गया है। यह शेड्यूल 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। नए शेड्यूल के तहत कटौती का समय सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक, दोपहर पौने तीन बजे से पौने पांच बजे तक तथा देर रात साढ़े दस बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक कटौती की जाएगी। नये शेड्यूल की जानकारी होने पर नागरिकों ने विभाग के इस शेड्यूल की कड़े शब्दों में ¨नदा की है। नागरिकों ने विभाग की संवेदनहीनता बताते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने शेड्यूल जारी करते समय मौसम का ध्यान नहीं रखा है। भीषण गर्मी व उमस में रात्रि में ढाई घंटे की कटौती नागरिकों के लिए भारी समस्या पैदा कर रहा है। लोगों को रातभर जागकर काटना पड़ रही है। वहीं नौकरीपेशा व स्कूली बच्चों को रात्रि की कटौती कतई रास नहीं आ रही है। उपभोक्ताओं ने विभाग से शेड्यूल के अनुसार रात कटौती में बदलाव करने की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी