बैलेट पेपर की संख्या नहीं जानते निर्वाचन अधिकारी!

संवाद सहयोगी छिबरामऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे निर्वाचन अधिकारी जिला मुख्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:01 PM (IST)
बैलेट पेपर की संख्या नहीं जानते निर्वाचन अधिकारी!
बैलेट पेपर की संख्या नहीं जानते निर्वाचन अधिकारी!

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे निर्वाचन अधिकारी जिला मुख्यालय से मतपत्र ले आए, लेकिन उन्हें इसकी संख्या की कोई जानकारी नहीं है। इसका खुलासा वह स्वयं संख्या पूछे जाने के बाबत कर रहे हैं।

विकास खंड कार्यालय छिबरामऊ के अंतर्गत कुल 96 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों में करीब 192950 मतदाता है। कुल 163 मतदान केंद्रों पर 315 बूथ बने हैं। यहां इन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इससे पहले विकास खंड कार्यालय छिबरामऊ परिसर में गुरुवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी मतपत्रों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे। बूथ पर मतदाताओं की संख्या के अनुरूप इन्हें व्यवस्थित किया जा रहा है। वही ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के बैलट पेपर की संख्या की जानकारी करने के लिए ग्राम पंचायत के निर्वाचन अधिकारी शिव मोहन सिंह व क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन अधिकारी रमेश बाबू से बात की गई। निर्वाचन अधिकारी शिवमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अभी कुछ भी नहीं बता पाएंगे। वहीं क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन अधिकारी रमेश बाबू ने कहा कि अभी बैलेट पेपर से संबंधित कोई विवरण नहीं है। फाइनल संख्या बनने के बाद अवगत कराया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही निर्वाचन अधिकारी जिला मुख्यालय से मतदाताओं की संख्या का विवरण तैयार करने के बाद मत पत्र लेने गए थे। इसका ब्यौरा पहले ही भेज दिया गया था। मंगलवार को देर शाम बैलट पेपर छिबरामऊ आए थे। इसके बाद भी वह बैलेट पेपर की संख्या बताने में परहेज करते रहे। हालांकि ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्या पूरी ही रहेगी। क्षेत्र पंचायत के तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। ऐसे में वहां पर बैलेट पेपर की संख्या में कमी आएगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य में मतदान होने वाले स्थानों पर ही बैलेट पेपर की आवश्यकता पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी