गांव की गलियों से खेतों में खड़ी फसल तक चुनाव की दस्तक

संवाद सहयोगी छिबरामऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव की गलियों से लेकर खेतों में खड़ी फस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:29 PM (IST)
गांव की गलियों से खेतों में खड़ी फसल तक चुनाव की दस्तक
गांव की गलियों से खेतों में खड़ी फसल तक चुनाव की दस्तक

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव की गलियों से लेकर खेतों में खड़ी फसल तक उम्मीदवार दस्तक दे रहे हैं। हाथ जोड़ने से लेकर पैर छूने तक की रस्म निभाई जा रही है। ऐसे में इन दिनों गांव का माहौल बदला हुआ है।

विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत कुल 96 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है। 115 बीडीसी भी चुने जाने हैं। इसके लिए कुल 2272 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें ग्राम प्रधान पद के लिए 760, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 905 व बीडीसी के 507 लोग शामिल हैं। इन दिनों गांव की गलियों में जगह जगह चुनाव की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं उम्मीदवार भी सुबह से लेकर रात तक इन गलियों की खाक छान रहे हैं। तपती धूप में भी वह गांव में भ्रमण करना नहीं भूल रहे हैं। किसान इस समय गेहूं की फसल कटाई का काम कर रहे है। ऐसे में उम्मीदवार उनके घर पर मिलने का इंतजार नहीं करते हैं। तपती धूप में खेत की पगडंडियों के सहारे उनके बीच पहुंचते हैं। वहां अपने पंपलेट व पोस्टर देकर मतदान करने की अपील करते हैं। यह सिलसिला चुनाव चिह्न आवंटन के बाद से तेज हो गया है। इस समय उम्मीदवारों को तपती धूप भी ठंडी प्रतीत हो रही है। इसकी चर्चा भी गांव की चौपालों में ग्रामीण खुलकर कर रहे हैं। किसान राजेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, बैकुंठ प्रसाद, दीनानाथ, चंद्रदेव व देवेंद्र सिंह आदि ने कहा कि पांच साल पहले इसी पंचायत चुनाव के समय लोगों की भागदौड़ हुई थी। इसके बाद काम के समय तलाशने से भी लोग नहीं मिल रहे थे। अब फिर से वही दौड़ शुरू हो गई है। अपने अपने चुनाव चिह्न लेकर लोग खेतों तक दौड़ लगा रहे हैं। इस बार वह लोग पढ़े-लिखे व साफ स्वच्छ छवि के व्यक्ति को ही अपना वोट देंगे।

chat bot
आपका साथी