जंफर जलने से आठ गांव की चार दिन से बिजली गुल

-इंटरनेट मीडिया पर समस्या पोस्ट करने पर एक्सईएन ने लिया संज्ञान -एसडीओ से मांगी रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:15 PM (IST)
जंफर जलने से आठ गांव की चार दिन से बिजली गुल
जंफर जलने से आठ गांव की चार दिन से बिजली गुल

-इंटरनेट मीडिया पर समस्या पोस्ट करने पर एक्सईएन ने लिया संज्ञान

-एसडीओ से मांगी रिपोर्ट, तीन घंटे में जंफर जोड़ सप्लाई शुरू

संवाद सहयोगी, तिर्वा: जंफर जलने से आठ गांव की बिजली चार दिनों से गुल होने की शिकायत ग्रामीण ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। इसको एक्सईएन विद्युत ने संज्ञान लिया और एसडीओ से रिपोर्ट मांगी। इससे तीन घंटे में बिजली की सप्लाई शुरू कराई गई है।

शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक ग्रामीण ने अपनी शिकायत को वायरल किया और बताया कि बद्धापुरवा, हिम्मतपुर, करनपुर, सत्तीपुरवा, रतनपुर, दिसरापुर, नैकापुर, ककराहा में चार दिनों से बिजली नहीं आ रही। कारण, ट्रांसफार्मर में जंफर जल गया है। इसकी शिकायत लाइनमैन से की गई, लेकिन अनसुना कर दिया गया। शिकायत को देख एक्सईएन विद्युत सादाब अहमद ने तुरंत संज्ञान लिया। इसके बाद एसडीओ विद्युत सुधांशु श्रीवास्तव से रिपोर्ट मांगी। इस पर एसडीओ ने लाइनमैन को फटकार लगाई। इसके बाद तीन घंटे में बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई। वहीं एसडीओ ने बताया कि चार दिन से बिजली गुल होने की शिकायत गलत थी। इसकी कोई सूचना भी नहीं दी गई। सुबह उमर्दा फीडर पर तार टूटे थे। इससे बिजली कटौती हुई थी। तार जोड़ने के बाद सप्लाई को शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी