घबराएं नहीं, फोन पर भी मिलेगी डॉक्टरी सलाह

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना संकट काल में घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:08 PM (IST)
घबराएं नहीं, फोन पर भी मिलेगी डॉक्टरी सलाह
घबराएं नहीं, फोन पर भी मिलेगी डॉक्टरी सलाह

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना संकट काल में घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मरीज को कोविड के अलावा किसी अन्य रोग के बारे में जानकारी लेनी है तो वह डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में जनरल ओपीडी बंद होने पर जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इसके लिए तीन पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी अस्पतालों में जनरल ओपीडी को बंद कर दिया है, जिससे नॉन कोविड मरीजों को परेशानी हो रही है। ऐसे में महानिदेशक के निर्देश पर ही जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी (कोविड-19) डॉ. कमलचंद्र राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर सभी मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की गई है। मरीज अपनी बीमारी और उसके उपचार के बारे में डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

----------------------

इन चिकित्सकों की लगाई गई ड्यूटी प्रथम पाली (सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) चिकित्सक विशेषज्ञ मोबाइल नंबर

डॉ. संजय कुमार वर्मा चेस्ट फिजीशियन 9415075254 व 7985122878

डॉ. विपुल सिंह मनोरोग 9415051675 व 8756968154

डॉ. अंबर बरयानी अस्थि रोग 9198959157 व 8005168308

----------------------

द्वितीय पाली ( दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक)

डॉ. मोहम्मद अमजारुल मेडिसिन 7607683287 व 8319347650

डॉ. एसके सिंह जनरल सर्जन 9452433100

डॉ. मोनिका सचान नाक, कान, गला 9451935828

डॉ. रेनू गुप्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग 9731126661 व 8874417331

----------------------

तृतीय पाली ( रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक)

डॉ. बृजेश वर्मा नेत्र रोग 6394407884

डॉ. बृजेश शुक्ला एमडी एसपीएन 8394886478

डॉ. संदीप सिंह जनरल सर्जन 9794587878

-------------------------------- जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई गई है, वह अपनी पाली में मोबाइल खुले रखेंगे और मरीजों की समस्या सुनकर उन्हें परामर्श देंगे। मरीजों को भी चाहिए कि वह अनावश्यक रूप से काल न करें। जिले में 24 घंटे टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगी।

-डॉ. कृष्ण स्वरूप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी