रवानगी स्थल पर खामियां देख डीएम खफा

संवाद सहयोगी छिबरामऊ पोलिग पार्टियां रवानगी को लेकर परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:17 PM (IST)
रवानगी स्थल पर खामियां देख डीएम खफा
रवानगी स्थल पर खामियां देख डीएम खफा

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: पोलिग पार्टियां रवानगी को लेकर परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने खामियां होने पर नाराजगी जताई। इन सभी को दुरुस्त कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। वहीं निर्धारित समय पर पोलिग पार्टियों को रवाना कराए जाने की बात भी कही।

विकासखंड छिबरामऊ के अंतर्गत 163 मतदान केंद्रों के 315 बूथ पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके लिए 18 अप्रैल को पोलिग पार्टियां निगम मंडी परिसर छिबरामऊ से रवाना होगी। ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अपर जिला अधिकारी गजेंद्र कुमार निगम मंडी परिसर छिबरामऊ पहुंचे। जिलाधिकारी ने पोलिग पार्टियों को सामग्री दिए जाने वाले काउंटर की जानकारी की। इस पर उन्हें बताया गया कि कुल 26 काउंटर लगाए जा रहे हैं। इनमें 17 काउंटर न्याय पंचायत के रहेंगे। इसके अलावा छह काउंटर डिकोडर स्लिप के लिए लगाए जाएंगे। इस बीच रिजर्व काउंटर की जानकारी की। कर्मी जानकारी नहीं दे सके। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एक रिजर्व काउंटर बनवाकर 50 कुर्सी डलवाए जाने के निर्देश दिए। मंडी सचिव को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए तीन काउंटर पर पानी का समुचित प्रबंध कराने को कहा। वहीं 15 दुकानों में से आठ में स्ट्रांग रूम बनाए जाने की जानकारी दी गई। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में कम से कम 40 बूथ से जुड़े बैलट बाक्स रखे जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर में जो भी खामियां हैं, उन्हें भी दुरुस्त कराएं। इस दौरान एसडीएम छिबरामऊ देवेश कुमार गुप्त, एडीओ समाज कल्याण सुनील कुमार मिश्रा, सचिव कौशलेंद्र सिंह व देवेंद्र पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी