30 जोन व 148 सेक्टर में बांटा जिला, मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता कन्नौज पंचायत चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम बराबर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:19 PM (IST)
30 जोन व 148 सेक्टर में बांटा जिला, मजिस्ट्रेट तैनात
30 जोन व 148 सेक्टर में बांटा जिला, मजिस्ट्रेट तैनात

जागरण संवाददाता, कन्नौज: पंचायत चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम बराबर सक्रिय रहेगा। मतदान आठ ब्लाकों पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने जनपद को 30 जोन व 148 सेक्टर में बांटा है। इतने ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जिन्हें शनिवार को निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने ड्यूटी व परिचय बांटे। सभी को वाहन उपलब्ध कराए गए। इसके बाद जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अफसरों ने ब्रीफ किया गया।

चार फेस में बंटे जोन

फेस एक : कन्नौज 04, जलालाबाद 02 जोन

फेस दो : छिबरामऊ 05, सौरिख 04 जोन

फेस तीन : तालग्राम 04, गुगरापुर 02 जोन

फेस चार : उमर्दा 06, हसेरन 03 जोन इन ब्लाक में ये सेक्टर

कन्नौज : 20

जलालाबाद : 09

छिबरामऊ : 25

सौरिख : 20

तालग्राम : 18

गुगरापुर : 09

उमर्दा : 31

हसेरन : 16 प्रेक्षक ने देखे स्ट्रांग रूम, परखे हालात

जागरण संवाददाता, कन्नौज: पंचायत चुनाव की निगरानी के लिए शनिवार को प्रेक्षक नागेंद्र शर्मा जनपद पहुंचे। वह विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा उप्र हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने जिले का प्रेक्षक नियुक्त कर भेजा है। पहले दिन उन्होंने लाइजनिग अधिकारी सतीशचंद्र शुक्ला के साथ जिले का भ्रमण किया। चुनाव को लेकर नब्ज टटोली। क्षेत्रों के हालात परखे। छिबरामऊ, उमर्दा, गुगरापुर की जानकारी की। यहां पोलिग पार्टियों की रवानगी की तैयारी देखी। कमी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। सभी जगह परिसर में बने स्ट्रांग रूम देखे। सुरक्षा व सुविधा परखी। तैयार हो रहे मतगणना स्थल का जायजा लिया। संबंधित एसडीएम को कार्मिकों की रवानगी के लिए टेंट लगाकर छाया का इंतजाम करने को कहा। बिजली, पानी व पार्किंग पर जोर दिया। कहा, सभी कार्य समय से निपटाएं। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

तीन से चार कर सकते शिकायत

उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेक्षक पुलिस लाइन स्थित सर्किट हाउस में निवास करेंगे। चुनाव संबंधी शिकायत या जानकारी उनसे की जा सकती है। कक्ष संख्या तीन पर शाम तीन से चार बजे उनके मिलने का समय रखा गया है। उनके मोबाइल नंबर 8924821246 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी