पीएमएसएमए में जिले को मिला तीसरा स्थान

उपलब्धि - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में किया बेहतर काम - योजना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:48 PM (IST)
पीएमएसएमए में जिले को मिला तीसरा स्थान
पीएमएसएमए में जिले को मिला तीसरा स्थान

उपलब्धि

- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में किया बेहतर काम

- योजना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाता सुरक्षित प्रसव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) में उच्च जोखिम युक्त गर्भवती महिलाओं को चिह्नीकरण करने पर प्रदेश में जनपद को तीसरा स्थान मिला है। मंगलवार को सीएमओ को लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रदेश में बेहतर कार्य करने वाले 15 जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय द्वारा जारी रैंकिग में जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मंगलवार को लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सीएमओ डाक्टर विनोद कुमार को सम्मानित किया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ देने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला महिला अस्पताल में प्रत्येक माह की नौ तारीख को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है। इस दौरान महिला चिकित्सक गर्भवती की जांच करते हुए हाईरिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की पहचान करती हैं। इन महिलाओं की विशेष देखभाल की जाती है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी