मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, अनाज का चढ़ावा

संवाद सहयोगी तिर्वा सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व दर्शन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:34 PM (IST)
मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, अनाज का चढ़ावा
मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा, अनाज का चढ़ावा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व दर्शन कर लिए। प्रसाद व अनाज चढ़ाया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और मन्नतें मांगी। इसमें करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन किए हैं।

गुरुवार रात के कस्बे के मां अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु आने लगे थे। रात में मंदिर परिसर के बाहर मैदान में डेरा डाले रखा। शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं ने कन्नौज में गंगा में जाकर डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिर में आकर अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए। लोगों ने मंदिर में अनाज चढ़ाया और प्रसाद का भोग लगाया। मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की और हाथियों की श्रृंखला पर माथा टेक मन्नत मांगी। इसके बाद लोगों ने परिसर में बने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और भोग लगाया। पंचवटी के पांचों मंदिरों में जाकर आस्था भाव से माथा टेका। करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने सुबह से शाम तक दर्शन किए हैं। शाम होने पर

----------------- इन जिले व प्रांत से आए लोग दिल्ली व मध्यप्रदेश प्रांत के अलावा यूपी के हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, उन्नाव, औरैया, इटावा, मैनपुरी, उरई, जालौन, गाजियाबाद समेत कई जिलों से लोगों ने आकर दर्शन किए हैं। ----------------- दंडवत प्रणाम करते हुए दर्शन

कई लोगों ने आस्था के साथ मंदिर में दंडवत प्रणाम करते हुए मां अन्नपूर्णा देवी के दर्शन किए और मंदिर के चारो ओर परिक्रमा की है। ----------------- नहीं लगेगा मेला, दुकानें रहेंगी बंद

शनिवार को मंदिर में मेला नहीं लगेगा। दुकानें भी नहीं खुलने दी जाएंगी। साप्ताहिक बंदी का पालन सख्ती से होगा, लेकिन दर्शन के लिए मंदिर के गेट खुले रहेंगे। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दर्शन के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा। ----------------- शासन के निर्देशों पर काम किया जा रहा है। शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर मेला नहीं लगेगा। भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। इसके लिए फोर्स मुख्य सड़कों से लेकर मंदिर के आसपास भी तैनात रहेगा। दीपक दुबे, सीओ

chat bot
आपका साथी