आठ में मिले डेंगू के लक्षण, रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता कन्नौज बदलते मौसम के प्रभाव से बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 06:09 PM (IST)
आठ में मिले डेंगू के लक्षण, रिपोर्ट निगेटिव
आठ में मिले डेंगू के लक्षण, रिपोर्ट निगेटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बदलते मौसम के प्रभाव से बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आठ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले, जिस पर उनकी रैपिड टेस्ट किट से जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद सैंपलों को एलाइजा टेस्ट के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी थी। इसमें सबसे अधिक सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज थे। इसमें आठ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले, जिस पर डॉ.वीके शुक्ला ने सभी को डेंगू की जांच कराने की सलाह दी। पैथोलॉजी में डॉ. आरडी यादव ने सभी मरीजों की रैपिड टेस्ट किट से जांच की तो रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने बताया कि रैपिड टेस्ट से डेंगू के वायरस एनएस-1 का पता नहीं चलता है। इस वजह से सभी आठो सैंपलों को एलाइजा टेस्ट के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहां से शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी। तब तक मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। -------------- वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम बदलने के कारण वायरल बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इनके रक्त में भी प्लेटलेट्स काउंट कम हो जाते हैं, जिससे मरीजों को डेंगू का भ्रम हो जाता है। ऐसे मरीजों को घर पर रहकर आराम करना चाहिए और भोजन में अधिक से अधिक तरल पदार्थ लेना चाहिए। जब तक मौसम में ठंडक और गर्मी दोनों रहेगी, तब तक बुखार का प्रकोप रहेगा। --------------- जिला अस्पताल में वायरल के मरीजों के लिए वार्ड बनाया गया है। यदि किसी को इलाज कराने में दिक्कत है तो वह अस्पताल में भर्ती हो सकता है। -डॉ. शक्ति बसु, सीएमएस

chat bot
आपका साथी