वैन पलटने से दंपती, बेटा व चालक घायल

संवाद सहयोगी छिबरामऊ तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से वैन खाई में पलट गई। वैन सवार चार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:09 PM (IST)
वैन पलटने से दंपती, बेटा व चालक घायल
वैन पलटने से दंपती, बेटा व चालक घायल

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से वैन खाई में पलट गई। वैन सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सौरिख के नादेमऊ निवासी 18 वर्षीय आकाश के पिता भारत सिंह बीमार चल रहे हैं। बुधवार सुबह आकाश वैन से पिता व मां संतोषी के साथ छिबरामऊ अल्ट्रासाउंड कराने व दवा लेने आ रहे थे। छिबरामऊ-सौरिख रोड पर तहसील मोड के पास सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से वैन में टक्कर मार दी। वैन नादेमऊ निवासी 18 वर्षीय कार चालक जुबेर चला रहे थे। चारो लोग घायल हो गए। यूपी 112 पुलिस कर्मियों ने सभी को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर से टकराई बाइक, तीन साथी घायल छिबरामऊ : जिला फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी 50 वर्षीय किसान सुरेश कुमार के कोतवाली छिबरामऊ के गांव भौंसे नगला निवासी साले मंत्री बाथम 18 जून को दुर्घटना में घायल हो गए थे। बुधवार सुबह उनका हाल जानने भौंसे नगला जा रहे थे। उनके साथ नवाबगंज के ही दो मित्र 48 वर्षीय राज मिस्त्री अली हसन तथा 46 वर्षीय श्यामू भी थे। वह टिलियन रोड पर काली नदी पुल के पास आए। बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। वह तीनों घायल हो गए। 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। बाइकों की भिड़ंत में दो घायल छिबरामऊ: जिला मैनपुरी थाना किशनी के गांव जगतपुर निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार गांव के ही 50 वर्षीय रविद्र दुबे के साथ छिबरामऊ में सौरिख रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार रात को आ रहे थे। गांव हसनपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। वह दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। डीसीएम की टक्कर से वृद्ध घायल छिबरामऊ: गांव कुंवरपुर जनू निवासी 60 वर्षीय रघुवीर सिंह बुधवार सुबह वह साइकिल से खेत पर जा रहे थे। इसी समय सराय सुंदर के बाहर जीटी रोड पर डीसीएम चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी