चारों पदों की एक टेबल पर होगी मतगणना

जागरण संवाददाता कन्नौज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को होगी। जिले में गणना सात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:18 PM (IST)
चारों पदों की एक टेबल पर होगी मतगणना
चारों पदों की एक टेबल पर होगी मतगणना

जागरण संवाददाता, कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को होगी। जिले में गणना सात स्थानों पर की जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। मतगणना के लिए सभी जगह न्याय पंचायतवार टेबल लगाई जाएंगी। यानी एक न्याय पंचायत पर एक टेबल होगी, जिसमें आने वाली ग्राम पंचायतों की एक-एक करके मतों की गिनती की जाएगी। चारों पदों की एक साथ की होगी, क्योंकि इस बार एक पेटी पर चारों पदों के मत डाले गए हैं। जिले में 81 न्याय पंचायतों में 499 ग्राम पंचायतें हैं। इस क्रम में सभी जगह कुल 81 टेबल लगाकर 499 ग्राम पंचायत में आने वाले बूथों की गिनती की जाएगी। 1842 बूथों पर 8.20 लाख मतदाताओं ने मतदान किया है। प्रधान पद के 4425, ग्राम पंचायत सदस्य 2162, क्षेत्र पंचायत सदस्य 2873 व जिला पंचायत सदस्य पद के 424 प्रत्याशी हैं। जिनकी गिनती हाथ से होगी। इसलिए अधिकतम दो से तीन दिन तक गणना चलने की संभावना जताई जा रही है। एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने बताया कि न्याय पंचायत पर एक-एक टेबल लगेगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

ये रही जिले की स्थिति

ब्लाक न्याय पंचायत ग्राम पंचायत बूथ

कन्नौज 11 84 240

जलालाबाद 05 35 132

गुगरापुर 05 23 95

तालग्राम 12 67 250

छिबरामऊ 17 96 315

सौरिख 10 68 237

उमर्दा 13 90 403

हसेरन 08 36 170

यहां स्ट्रांग रूम व यहीं होगी गणना

कन्नौज व गुगरापुर : नवीन मंडी, जीटी रोड

जलालाबाद : बीडी तिवारी इंटर कालेज

तालग्राम : एसजीआर महाविद्यालय, निकवा

छिबरामऊ : निगम मंडी, पश्चिमी बाईपास

सौरिख : गंगासिंह महाविद्यालय सुल्तानपुर

उमर्दा : स्वामी गिरीशानंद महाविद्यालय, तिर्वा

हसेरन : महात्मा गांधी इंटर कालेज, मढ़पुरा

chat bot
आपका साथी