कोरोना क‌र्फ्यू में मनमानी पड़ी भारी, चले डंडे

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना क‌र्फ्यू 24 मई तक बढ़ने पर पुलिस व प्रशासन फिर से कार्रवाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:06 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में मनमानी पड़ी भारी, चले डंडे
कोरोना क‌र्फ्यू में मनमानी पड़ी भारी, चले डंडे

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना क‌र्फ्यू 24 मई तक बढ़ने पर पुलिस व प्रशासन फिर से कार्रवाई मोड़ पर आ गया है। क‌र्फ्यू व संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाने लगा है। रविवार को जिसका असर दिखाई दिया। सड़क व गलियों में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने डंडे चलाकर खदेड़ा। चालान भी किए। मुख्य मार्गों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। गलियों में भी भ्रमण किया। जीटी रोड समेत अन्य मार्गों पर वाहनों की संख्या कम रही। तिर्वा क्रॉसिंग पर वाहनों को रोककर पूछताछ की गई, जरूरी होने पर ही आगे जाने दिया गया। लोग पैदल भी कम निकले। जो फालतू निकलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। दूध, फल, सब्जी, खाद, बीज, मेडिकल स्टोर के साथ अन्य दुकानें भी खोली गईं, जो कार्रवाई की चेतावनी देकर बंद कराई गईं। एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया कि क‌र्फ्यू का पालन करना पड़ेगा, जो उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। कहा, संक्रमण के प्रति लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

बच्चों के साथ धूप में चले पैदल

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान भी दूरदराज से लोगों का परिवार समेत आना जाना लगा हुआ है। कोई बस तो कोई ट्रेन से कामकाज बंद होने पर गांव की तरफ परिवार के साथ वापस आ रहे हैं। रविवार को जीटी रोड, तिर्वा रोड समेत कई जगह लोग परिवार के साथ भटकते दिखे। साथ में छोटे बच्चे भी धूप में वाहन न मिलने पर माता-पिता के साथ पैदल जाते दिखे। सामान भी साथ में लिए पैदल चलते रहे, जो थक कर बार-बार बैठते रहे। वाहन न चलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी