कोरोना पॉजिटिव मिलने पर फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन
जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना की दूसरी वेब आने के बाद शासन ने सख्ती तेज कर दी है। कोर
जागरण संवाददाता, कन्नौज: कोरोना की दूसरी वेब आने के बाद शासन ने सख्ती तेज कर दी है। कोरोना संक्रमित मिलने पर अब पहले की तरह की हॉटस्पाट व कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने गाइड लाइन समेत निर्देश जिलाधिकारी के पास भेजे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा राजस्व व प्रशासनिक अधिकारी भी जुटेंगे।
कोरोना की दूसरी वेब को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. कमलचंद्र राय ने बताया कि अब किसी शहर कस्बा या गांव में कोरोना संक्रमित मिलने पर वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, लेकिन इस बार इसका दायरा 100 मीटर से घटाकर 50 मीटर कर दिया गया है। इस क्षेत्र में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और लोगों को मास्क पहन कर रहना होगा। वहीं, किसी मकान या मोहल्ले में एक से अधिक संक्रमित निकलते हैं तो वहां हॉटस्पाट एरिया बनाकर पूरे इलाके को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान वहां एक अधिकारी व पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कोरोना संक्रमित को यदि हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप, मधुमेह या अन्य कोई गंभीर बीमारी है तो उसे लेवल-2 आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, जबकि उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, जो दस दिन तक रहेगा। संक्रमित की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे खोला जाएगा। -------------
लेखपाल व स्थानीय निकाय भी करेंगे सहयोग:
कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पाट को बनाने में क्षेत्रीय लेखपाल व स्थानीय निकाय भी सहयोग करेंगे। यदि शहर है तो नगर पालिका या नगर पंचायत के सभासद, गांव है तो ग्राम प्रधान लेखपाल के साथ बैरियर लगवाकर उस इलाके को सील करवाएंगे और वहां चेतावनी बोर्ड भी लगवाया जाएगा।
-----------------
शासन से 50 मीटर के दायरे में:
कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश मिले हैं। इसी आधार पर तीनों तहसीलों के एसडीएम व जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी