जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू

-जेसीबी से खोदाई में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पेयजल संकट -कार्यदायी संस्था ने शुरू किया काम अगले माह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:58 PM (IST)
जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू
जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू

-जेसीबी से खोदाई में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पेयजल संकट

-कार्यदायी संस्था ने शुरू किया काम, अगले माह होगा चालू

जागरण संवाददाता, कन्नौज : पीएम केयर्स फंड द्वारा जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के निर्माण का काम शुरू हो गया है। हालांकि, फाउंडेशन के लिए गड्ढा खोदने से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अस्पताल में पेयजल संकट छा गया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पाइप लाइन सही करा दी जाएगी।

जिला अस्पताल व मैटरनिटी विग में सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई के लिए पीएम केयर्स फंड से आक्सीजन प्लांट के निर्माण का काम शुरू हो गया है। जेसीबी को बुलाकर नींव खोदी गई तो अस्पताल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई और पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे नींव में पानी भर गया है। इससे अस्पताल में पानी की सप्लाई भी बंद हो गई, जिससे मरीज व तीमारदार समेत कर्मचारी भी परेशान रहे। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि यह राजकीय मेडिकल कालेज के बाद बनने वाला सबसे बड़ा आक्सीजन प्लांट है, जिससे एक हजार लीटर आक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा। इससे अस्पताल में बाहर से आक्सीजन मंगाने की किल्लत दूर हो जाएगी तथा सेंट्रल सप्लाई होने की वजह से मरीज को बेड पर ही आक्सीजन उपलब्ध होगी। जुलाई माह के पहले सप्ताह में आक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया जाएगा। कारीगर प्लांट को तैयार करने में जुटे हुए हैं। वहीं, सीएमएस डा. शक्ति बसु ने बताया कि आक्सीजन प्लांट बनने से दोनों अस्पताल में आक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है, शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी