किशोर के हत्यारोपितों की पुलिस से साठगांठ

-पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग -गुरसहायगंज कोतवाली का मामल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:11 PM (IST)
किशोर के हत्यारोपितों की पुलिस से साठगांठ
किशोर के हत्यारोपितों की पुलिस से साठगांठ

-पुलिस अधीक्षक से मिले ग्रामीण, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

-गुरसहायगंज कोतवाली का मामला, नाले में पड़ा मिला था शव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में नाले में मिले किशोर के शव के मामले में ग्रामीणों ने एसपी से हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कोतवाली पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताते हुए आरोपितों से साठगांठ का आरोप लगाया गया है। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गुरुवार को गुरसहायगंज कोतवाली के ग्राम खांड़ेदेवर के करीब 50 लोग पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसपी प्रशांत वर्मा से मिले। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि साबिर के 14 वर्षीय पुत्र सावेज का 16 नवंबर को अपहरण कर लिया गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। 19 नवंबर को इंदुइयागंज रोड पर मंसूर के खेत के निकट उसकी जैकेट पड़ी मिली थी। इसके बाद ग्राम डुंडवाबुजुर्ग के पास नाले में उसका शव पड़ा मिला था। अभी तक पुलिस हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित शातिर किस्म के हैं और उनकी कोतवाली पुलिस से साठगांठ है। ग्रामीणों ने एसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना के राजफाश की मांग की। वहीं, एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी