अधूरी तैयारियों के बीच क ख ग सीखेंगे बच्चे

जागरण संवाददाता कन्नौज पिछले 11 माह से बंद प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से बच्चों का शोरगुल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:44 PM (IST)
अधूरी तैयारियों के बीच क ख ग सीखेंगे बच्चे
अधूरी तैयारियों के बीच क ख ग सीखेंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, कन्नौज: पिछले 11 माह से बंद प्राइमरी स्कूलों में सोमवार से बच्चों का शोरगुल सुनाई देगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने सफाई करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्थिति यह है कि कई स्कूलों में शनिवार को ताला लटका रहा। अधूरी तैयारियों के बीच प्राइमरी स्कूलों में बच्चे क ख ग सीखेंगे।

शनिवार को सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जुकइया, सलेमपुर ताराबांगर, चौराचांदपुर में लाइव पड़ताल की तो उनमें ताला लटका मिला, जबकि विभाग से स्कूल खोलने के निर्देश थे। वहीं, प्राथमिक विद्यालय मेहंदीपुर में तैयारियां बेहतर मिलीं। प्रधानाध्यापक कल्पना मिश्रा कायाकल्प की बैठक में बीआरसी में गईं थीं, जबकि सहायक अध्यापक अर्चना शुक्ला उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कायाकल्प का बेहतर काम कराया गया है और सोमवार से बच्चों के बैठने के लिए कक्षाओं को भी तैयार करा लिया गया है।

-------

अभिभावकों से लिया जाएगा सहमति पत्र

जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) अरविद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार एक मार्च से कक्षा एक से लेकर पांच तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रधानाध्यापक अभिभावकों से सहमति पत्र लेंगे और बच्चों को अनुक्रमांक के अनुसार रोस्टर से बुलाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को डायरी बनानी होगी। प्रतिदिन पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य होगा। एआरपी शैक्षिक सपोर्ट के लिए विद्यालयों में जाएंगे तो खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण कर उसकी आख्या प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करेंगे।

---------

जिले की स्थिति

ब्लॉक संसाधन केंद्र - 08

प्राथमिक विद्यालय - 1,200

छात्र संख्या - 1,13,373

---------------

जिले में कक्षावार छात्र संख्या

कक्षा बालिकाएं बालक योग

एक 9767 10176 19943

दो 13000 12629 25629

तीन 12642 12271 24913

चार 11920 11316 23236

पांच 10309 9343 19652

-----

योग 57638 55735 113373

------

शासन के निर्देश पर सोमवार एक मार्च से प्राइमरी कक्षाओं का संचालन प्रारंभ होगा। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

-केके ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी