सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में सभी विद्यालयों में 72वें गणतंत्र को धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:44 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में सभी विद्यालयों में 72वें गणतंत्र को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शहर के जागरण पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अवधेश मिश्रा वीरू ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य डॉ. संजय शुक्ल ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। कन्नौज पब्लिक स्कूल में छात्रा श्रेया यादव ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बच्चों को योग के बारे में बताया। स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सरदार भगत सिंह टीम ने चंद्रशेखर आजाद टीम को हराकर मैच जीत लिया। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य स्वाती दुबे ने बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी। कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एआरटीओ संजय कुमार झा ने ध्वजारोहण किया। इसमें पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, यात्रीकर अधिकारी आरबी दोहरे, प्रबंधक डॉ. आरआर गुप्ता, डॉ. धीरेंद्र दुबे, उमाकांत मिश्र, प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी समेत कई लोग मौजूद थे। रानी देवी मेमोरियल स्कूल शिवाजी नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवप्रताप सिंह, राज आर्य, संदीप वर्मा, अमन पाल, जतिन पाल, सचिन राघव बाल्मीकि समेत कई लोग मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

संवादसूत्र, नदसिया : इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मतौली में प्रधानाध्यापक समरथ सिंह ने ध्वजारोहण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अनौगी में वार्डन सीमा त्रिवेदी, विद्युत उपकेंद्र मतौली में अवर अभियंता वीरबहादुर सिंह, आर्यावर्त बैंक नदसिया शाखा में मैनेजर राजेश मीणा, स्वामी बेधड़क हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक यज्ञदत्त द्विवेदी व प्रधानाचार्य राहुल बाजपेयी ने ध्वजारोहण किया।

chat bot
आपका साथी