चिकित्साधिकारी से 1.57 लाख की ठगी

-लकी ड्रा के नाम पर जालसाजों ने अकाउंट में डलवाए रुपये - महिला डाक्टर ने दर्ज कराया मुकद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:04 PM (IST)
चिकित्साधिकारी से 1.57 लाख की ठगी
चिकित्साधिकारी से 1.57 लाख की ठगी

-लकी ड्रा के नाम पर जालसाजों ने अकाउंट में डलवाए रुपये

- महिला डाक्टर ने दर्ज कराया मुकदमा, साइबर सेल करेगी जांच

जागरण संवाददाता, कन्नौज : साइबर ठगों के जाल में अब शिक्षित लोग भी फंसने लगे हैं। ठगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद की एक महिला चिकित्साधिकारी को अपने जाल में फंसा लिया और विभिन्न खातों में 1.57 लाख रुपये डलवाकर चपत लगा दी। डाक्टर ने एसपी को मामले से अवगत कराया, जिस पर एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में तैनात चिकित्सा अधिकारी डा. रेनू ने बताया कि 28 जुलाई को उनके पास मैसेज आया कि उनका लकी ड्रा में नंबर आ गया है, जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद एक कॉल आई, जिसमें उसने लकी ड्रा में नंबर लगने का आश्वासन दिया तथा रजिस्ट्रेशन के लिए 4,200 रुपये फीस मांगी। उन्होंने रुपये उसके द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फोन पे के माध्यम से तीन बार में 1,57,500 रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद भी लकी ड्रा के रुपये उनके खाते में नहीं आए। अब भी वह लोग 32,800 रुपये मांग रहे हैं। रुपये साइबर ठगों के खाते में भेजने के बाद चिकित्सा अधिकारी को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने एसपी को मामले से अवगत कराया। इस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के लिए मामला साइबर क्राइम सेल को स्थानांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी