टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

जागरण संवाददाता कन्नौज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जिले में पहली बार ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:44 PM (IST)
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित
टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

जागरण संवाददाता, कन्नौज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जिले में पहली बार होने वाली प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। जिले में 14 केंद्रों पर टीजीटी तो आठ केंद्रों पर पीजीटी की परीक्षा होगी। जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।

जिले में टीजीटी व पीजीटी परीक्षा पहली बार होगी, इसके लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। परीक्षाओं के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने बताया कि टीजीटी परीक्षा के लिए जिले में 14 केंद्रों का चयन कर उनमें व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तरह इन परीक्षाओं में भी सख्ती रहेगी। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे व वायस रिकार्डर भी लगाए जाएंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कैमरों कि क्रियाशीलता को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए क्लाक रूम की व्यवस्था की गई है, जिसमें परीक्षार्थी अपना मोबाइल या अन्य वस्तुओं को जमा कर सकेंगे।

-------

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा केके इंटर कालेज ग्वाल मैदान, मुस्लिम मोहम्मदिया इंटर कालेज, एसबीएस इंटर कालेज कन्नौज, सुशीला देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, गोमती देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, जेपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज तिर्वा, डीएन इंटर कालेज तिर्वा, कन्नौज पब्लिक स्कूल, मानपुर रोड, जागरण पब्लिक स्कूल कन्नौज, कानपुर पब्लिक स्कूल, कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर, महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज तिर्वा।

---------

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए सभी केंद्रों का निर्धारण कर उनमें व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। जिले में सात व आठ अगस्त को टीजीटी तो 17 व 18 अगस्त को पीजीटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी।

-गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी