जिले में मनाया गया उत्सव, 3430 को लगा टीका

जागरण संवाददाताकन्नौज जनपद में चार दिवसीय टीका उत्सव को गति देने के लिए शासन ने सभी अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:04 PM (IST)
जिले में मनाया गया उत्सव, 3430 को लगा टीका
जिले में मनाया गया उत्सव, 3430 को लगा टीका

जागरण संवाददाता,कन्नौज : जनपद में चार दिवसीय टीका उत्सव को गति देने के लिए शासन ने सभी अधिकारियों को टीकाकरण केंद्र पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को 49 केंद्रों पर जिले अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 3430 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें प्रथम डोज 3034 व दूसरा डोज 396 ने लगवाकर टीका उत्सव मनाया।

जनपद के 49 केंद्रों पर टीकाकरण महोत्सव आयोजन किया गया। 3430 लोगों ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि मंगलवार को 3034 लोगों ने पहला टीका लगवाया। दूसरा डोज 396 ने लगवाकर उत्सव मनाया। जलालाबाद ब्लाक में 549 लोगों ने लगवाया। 14 अप्रैल तक सभी केंद्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। सदर नायब तहसील भूपेंद्र विक्रम सिंह ने जिला अस्पताल के मेटरनिटी विग में निरीक्षण किया। वहां पर टीकाकरण की स्थिति देखी। चिकित्सक कक्ष के टीकाकरण के लिए बैठीं महिलाओं को जागरूक किया। वैक्सीनेशन कम होने पर किया निरीक्षण, तेजी लाने के निर्देश

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: अफसरों की कवायद के बाद भी वैक्सीनेशन में तेजी न आने पर एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी पर डेरा डाल दिया। लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाई। वहीं, अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा।

वैक्सीनेशन को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की कुछ पीएचसी पर लोगों की संख्या बेहद कम है। ऐसे में मंगलवार को एसडीएम छिबरामऊ देवेश कुमार गुप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमपुर पहुंचे। वहां चिकित्सा अधिकारी से लोगों की संख्या कम होने पर जानकारी की। वहीं, लोगों को बुलाकर वैक्सीन के फायदे बताए। इसके बाद वह मिघौली पहुंचे। वहां भी स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों को बुलाया। सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कुल 539 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें छिबरामऊ प्रथम पर 26, द्वितीय पर 35, 100 शैय्या में 38, प्रेमपुर में 54, मिघौली में 14, कुंवरपुर बनवारी में 53, घिलोई में 50 व डालूपुर में 24 लोग शामिल है। वहीं सबसे अधिक वैक्सीन सिकंदरपुर में 134 व दूसरे नंबर पर विशुनगढ़ में 111 लगाई गई है। एसडीएम देवेश कुमार गुप्त ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है। मिघौली व प्रेमपुर में लगातार संख्या कम आ रही थी। लोगों को बताया गया है। जल्दी से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी