भूमि विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

-पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की विवेचना -पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया फर्जी मामला ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 04:49 PM (IST)
भूमि विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा
भूमि विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

-पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की विवेचना

-पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया फर्जी मामला

जागरण संवाददाता, कन्नौज : भूमि विवाद के एक मामले में युवक ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवक का आरोप है कि उन्होंने अचानक हमला कर दिया, जब वह दोस्तों से मिलने के लिए गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शहर के मुहल्ला शिवाजी नगर निवासी पुष्पराज पुत्र रमेशचंद्र ने बताया कि 21 नवंबर को शाम छह बजे के करीब वह बोर्डिग ग्राउंड में दोस्तों से मिलने गया था। वहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीतू कटियार निवासी बलारपुर ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोप लगाया कि आरोपितों से भूमि विवाद की रंजिश चली आ रही है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी, जिस पर पुलिस ने प्रीतू को नामजद कर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीतू कटियार ने बताया कि पुष्पराज के भाई ने अपने प्लाट का बैनामा उनके पक्ष में किया था। इसी रंजिश को लेकर उसने फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिस दिन की वह घटना बता रहे हैं, उस दिन वह बाहर थे। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी