डिवाइडर तोड़ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी कार, मासूम की मौत

- लॉकडाउन के डर से राजस्थान से जा रहे थे नेपाल छह घायल - चालक को नींद आने से जिले क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:21 PM (IST)
डिवाइडर तोड़ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी कार, मासूम की मौत
डिवाइडर तोड़ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी कार, मासूम की मौत

- लॉकडाउन के डर से राजस्थान से जा रहे थे नेपाल, छह घायल

- चालक को नींद आने से जिले के गांव सलेमपुर के सामने हादसा

संवाद सूत्र, सौरिख (कन्नौज) : चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार मासूम की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

नेपाल के जिला गुल्मी के तहघाट क्षेत्र के गांव चारपाल निवासी 35 वर्षीय सुभाष शर्मा राजस्थान में रेस्टोरेंट चलाते हैं। वहीं परिवार के साथ रहते हैं। किराये की कार से वह परिवार समेत घर जा रहे थे। कार में उनकी 38 वर्षीय पत्नी जमुना, दो बेटियां 10 वर्षीय गरिमा व आठ वर्षीय सुभासना, बेटा दो वर्षीय सुशांत और 30 वर्षीय मित्र सुमन खत्री भी थे। कार गोंडा जिले के थाना खोडारे के इटावाखुर्द निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार चला रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनको झपकी लगने से तेज रफ्तार कार सौरिख थानाक्षेत्र के गांव सलेमपुर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह व नामवर सिंह ने गश्ती टीम के अनिल मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचकर चालक समेत कार सवार सभी घायलों को बाहर निकालकर तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में सभी को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ भेजा गया, जहां सुशांत की मौत हो गई। सुभाष ने बताया कि वह अपने परिवार व मित्र के साथ राजस्थान में रेस्टोरेंट चलाकर भरण-पोषण करते हैं। लॉकडाउन लगने के डर से परिवार के साथ घर जाते समय हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया गया है। घायलों के स्वजन को सूचना भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी