वनरोज से टकराई कार, बचे सांसद व चेयरमैन

संवाद सहयोगी छिबरामऊ (कन्नौज) दिल्ली से लौट रहे फर्रुखाबाद के सांसद व उनके साथ एटा के न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:12 PM (IST)
वनरोज से टकराई कार, बचे सांसद व चेयरमैन
वनरोज से टकराई कार, बचे सांसद व चेयरमैन

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज): दिल्ली से लौट रहे फर्रुखाबाद के सांसद व उनके साथ एटा के नगर पालिका अलीगंज के चेयरमैन की कार वनरोज से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सांसद, चेयरमैन समेत अन्य को चोट नहीं आई। क्षतिग्रस्त कार कोतवाली में खड़ी कर दोनों को दूसरी कार से फर्रुखाबाद भेजा गया है।

फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत जनपद एटा के नगर पालिका अलीगंज के चेयरमैन ब्रजेश गुप्ता के साथ दिल्ली से वापस आ रहे थे। सांसद चेयरमैन की कार में उनके साथ बैठे थे, जबकि उनकी कार पीछे थी। कार को अलीगंज निवासी चालक प्रमोद कुमार चला रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से उतर कर छिबरामऊ-सौरिख मार्ग होते हुए फर्रुखाबाद जा रहे थे। इस बीच शनिवार देर रात रास्ते में हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर वनरोज सड़क पर आ गया। इससे तेज रफ्तार कार वनरोज से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। सांसद, चेयरमैन, चालक व सुरक्षाकर्मी बच गए, जबकि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरी गाड़ी से सांसद व चेयरमैन को फर्रुखाबाद भेजा। क्षतिग्रस्त कार कोतवाली में खड़ी कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सांसद समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। वनरोज के टकराने से कार के अगले हिस्से में नुकसान हुआ है। सांसद के निजी सहायक अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि सांसद दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के हरिद्वार में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से दिल्ली चले गए थे। वापस अलीगंज के चेयरमैन के साथ आ रहे थे। क्षतिग्रस्त कार को छिबरामऊ कोतवाली से आगरा भिजवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी