डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी

ष्टड्डठ्ठस्त्रद्बस्त्रड्डह्लद्गह्य 2द्बह्लद्ध ष्ठरुश्वस्त्र ह्लह्मड्डद्बठ्ठद्बठ्ठद्द ह्यश्रह्वद्दद्धह्ल द्भश्रढ्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:30 PM (IST)
डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी
डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों ने मांगी नौकरी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त किए एक वर्ष हो गया लेकिन अब तक शिक्षा विभाग में नौकरी नहीं मिल सकी। बेरोजगार घूम रहे युवाओं ने सीएम से रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाले जाने की मांग की।

बुधवार को आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक में जिला उपाध्यक्ष आकाश चतुर्वेदी ने बताया कि वह सभी वर्ष 2017 बैच के डीएलएड प्रशिक्षु हैं। प्रशिक्षण अक्टूबर 2019 में पूरा हो चुका है। इस समय 10 से 12 लाख अभ्यर्थी भर्ती के लिए आशान्वित हैं। सरकार की ओर से सवरेच्च न्यायालय के माध्यम से यह बात स्वीकार की गई है कि अभी 51112 पद अप्रकाशित हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के पदों को भी जोड़ा जा सकता है। हर वर्ष नामांकन बढ़ने से छात्र शिक्षकों की अनुपात का ध्यान रखा जाना भी आवश्यक है। ऐसे में सभी पदों को जोड़कर भर्ती का प्रस्ताव जल्द से जल्द लाया जाए। सभी प्रशिक्षण प्राप्त डीएलएड युवाओं को मौका दिया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री से मुख्यमंत्री के माध्यम से नई भर्ती का मार्ग प्रशस्त कराए जाने की मांग की। इस दौरान मयंक दुबे, गौरव चौहान, प्रदीप वर्मा, सोहेल चौधरी व अनुराग यादव मौजूद रहे। इससे पहले मंगलवार को पदाधिकारियों ने मोहल्ला बजरिया पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री विधायक अर्चना पांडेय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत को ज्ञापन भी सौंपा था।

chat bot
आपका साथी