बर्ड फ्लू की आई रिपोर्ट, 124 सैंपल निगेटिव

जागरण संवाददाता कन्नौज बर्ड फ्लू की आशंका पर भेजे गए 124 पक्षियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:06 PM (IST)
बर्ड फ्लू की आई रिपोर्ट, 124 सैंपल निगेटिव
बर्ड फ्लू की आई रिपोर्ट, 124 सैंपल निगेटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बर्ड फ्लू की आशंका पर भेजे गए 124 पक्षियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली भेजे गए थे। रिपोर्ट से पशुपालन विभाग ने राहत की सांस ली है। साथ ही दूसरे चरण के लिए लाख बहोसी में 20 सैंपल लिए गए हैं।

बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए जिले में पक्षियों में संक्रमण फैलने की आशंका थी। बराबर पक्षियों की मौत हो रही है। सतर्कता बरतते हुए जिले में आठ टास्क फोर्स बनाकर 124 पक्षियों के सैंपल लिए गए थे। इसमें लाख बहोसी में 20 विदेशी पक्षियों की बीट, पोल्ट्री फार्म से 90 मुर्गा के सीरम समेत शेष अन्य पक्षी के सीरम के सैंपल लिए गए थे। लाख बहोसी में खतरे की आशंका थी, क्योंकि यहां विदेशी पक्षी आते हैं। 13 जनवरी को सभी सैंपल कानपुर मंडलीय लैब भेजे गए थे, जो 15 जनवरी को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर, बरेली भेजे गए थी। सभी सैंपल की मंगलवार को रिपोर्ट निगेटिव आई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सूबेभर से भेजे गए अन्य जिलों में 43 पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में बर्ड फ्लू का संक्रमण व खतरा नहीं है। रिपोर्ट आने के मंगलवार को लाख बहोसी में पशु चिकित्सक डॉ. अजय त्रिपाठी, प्रभारी वन दारोगा ज्ञानचंद पटेल व वनरक्षक अवनीश कुमार ने 20 पक्षियों के बीट के सैंपल लिए। मृत मिला पक्षी, दशहत में ग्रामीण संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: ग्रामीणों ने गांव में एक पक्षी मृत देखा, लेकिन इसकी सूचना अधिकारियों को नहीं दी गई। बर्ड फ्लू की आशंका जताई गई। गांव खुबरियापुर में मंगलवार सुबह लोग घरों से निकले। ग्रामीणों ने गांव में एक मरा पक्षी को जमीन पर पड़ा देखा। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताई तो कुछ ने सर्दी से मौत बताया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मोहन सिंह ने बताया कि कोई सूचना नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी