ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

संवाद सहयोगी तिर्वा कीटनाशक दवा खरीदकर लौट रहे बाइक सवार किसान को ट्रैक्टर ने टक्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:45 PM (IST)
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

संवाद सहयोगी, तिर्वा : कीटनाशक दवा खरीदकर लौट रहे बाइक सवार किसान को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। कार्रवाई के लिए स्वजन कोतवाली पहुंचे। मगर यहां दोनों पक्षों में समझौता की कोशिश जारी थी।

ठठिया थाना क्षेत्र के रूरा गांव निवासी 45 वर्षीय कमरुल शुक्रवार को गुरसहायगंज गए थे। वहां पर खेतों में डालने के लिए कीटनाशक दवा खरीदी। शाम पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। तिर्वा-सुजान सराय रोड पर स्थित सतौरा गांव के पास ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर को पहचाना और चालक को भी पकड़ लिया। गंभीर हालत में रात में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। वहां पर हालत नाजुक होने से कानपुर रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह कानपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इससे मृतक का बेटा शान मोहम्मद स्वजन व ग्रामीणों के संग कोतवाली पहुंचे। वहां पर हुकुम सिंह यादव ने पहुंचकर स्वजन को सांत्वना दी। कार्रवाई करने को लेकर पुलिस से नोंकझोंक हुई। इसके बाद ट्रैक्टर चालक व मालिक पक्ष से कुछ लोग पहुंचे तो वहां समझौता का प्रयास होने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शान मोहम्मद ने बताया कि घर पर बहन रीना व शबीना का एक साथ विवाह करने के लिए तैयारियां चल रही थीं। इसके लिए खरीदारी व कामकाज किया जा रहा था। हादसे ने परिवार को मुश्किल ने डाल दिया।

chat bot
आपका साथी