एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत

-एसपी ऑफिस से डाक लेकर बाइक से तालग्राम थाना जाते समय हुई घटना -सिर पर गहरी चोट लगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:10 PM (IST)
एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत
एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत

-एसपी ऑफिस से डाक लेकर बाइक से तालग्राम थाना जाते समय हुई घटना

-सिर पर गहरी चोट लगी, पुलिस ने स्वजन को दी हादसे की सूचना संवाद सहयोगी, तिर्वा (कन्नौज): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन ने बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी। इससे बाइक रेलिग से टकरा गई। हादसे में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वह कन्नौज से तालग्राम जा रहे थे।

जिला बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के किशनपुर विराल गांव निवासी 25 वर्षीय रौकी तोमर पुत्र रमेश चंद्र तोमर वर्ष 2019 में पुलिस सेवा में आए थे। इस समय इनकी तैनाती तालग्राम थाना में थी। मंगलवार सुबह वह बाइक से एसपी कार्यालय डाक लेने गए थे। शाम चार बजे करीब डाक लेकर बाइक से वापस तालग्राम थाना जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 176 किलोमीटर प्वाइंट पर किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक एक्सप्रेस वे के साइड रेलिग के गाटर से टकरा गई। हादसे में रौकी के सिर पर गहरी चोट लग गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों के मुताबिक तब उनकी सांसे चल रही थीं। मगर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। यूपीडा कर्मी व पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही घटना की सूचना स्वजन को दे दी। देर शाम तक स्वजन नहीं आ पाए थे। तालग्राम थानाध्यक्ष कृष्णलाल पटेल ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की। स्वजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी