बीस साल से तैनात बीईओ का फतेहपुर तबादला

-शाहजहांपुर से आए संजीव कुमार को मिला हसेरन का प्रभार -नवीन नियुक्ति के बीईओ विमल तिवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:52 PM (IST)
बीस साल से तैनात बीईओ का फतेहपुर तबादला
बीस साल से तैनात बीईओ का फतेहपुर तबादला

-शाहजहांपुर से आए संजीव कुमार को मिला हसेरन का प्रभार

-नवीन नियुक्ति के बीईओ विमल तिवारी को भी मिली जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जनपद में बीस साल से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी हसेरन का जनपद फतेहपुर के लिए तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर जनपद शाहजहांपुर से स्थानांतरित होकर आए संजीव कुमार को हसेरन ब्लाक का प्रभार दिया गया है।

वर्ष 1997 में जनपद कन्नौज का स़ृजन किया गया था। उस समय जनपद फर्रुखाबाद के बीएसए के अधीन था। इसके बाद जनपद में बीएसए का पद सृजित होने के बाद कामताराम पाल को बीएसए बनाया गया। उसी दौरान खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में जय सिंह की तैनाती हुई थी। उन्नाव जनपद के मूल निवासी जय सिंह ने सदर ब्लाक समेत कई ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया। इस समय उनके पास हसेरन ब्लाक की जिम्मेदारी थी। अब शासन ने बीईओ के स्थानांतरण किए तो जय सिंह को जनपद फतेहपुर भेज दिया गया। उनके स्थान पर जनपद शाहजहांपुर से स्थानांतरित होकर आए संजीव कुमार को हसेरन ब्लाक का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं, जनपद प्रयागराज के मूल निवासी नवीन नियुक्ति के बीईओ विमल तिवारी को बीएसए कार्यालय में संबद्ध किया गया है, वह परियोजना तथा प्रशासनिक कार्यो का संपादन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि बीस साल में जय सिंह का कार्यकाल निर्विवाद रहा और वह जनपद के सबसे कुशल खंड शिक्षा अधिकारी थे। शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन तथा बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उनका अहम योगदान रहा है।

chat bot
आपका साथी