कोरोना से बचाव में मददगार होगा आरोग्य सेतु

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना से बचाव में आरोग्य सेतु एप फिर से मददगार साबित होगा। स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:38 PM (IST)
कोरोना से बचाव में मददगार होगा आरोग्य सेतु
कोरोना से बचाव में मददगार होगा आरोग्य सेतु

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना से बचाव में आरोग्य सेतु एप फिर से मददगार साबित होगा। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को अपने स्मार्ट फोन में फिर से एप को इंस्टाल करने की सलाह दी है। इससे लोगों को जहां अपने घर के आसपास कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलेगी तो कोविड वैक्सीनेशन के लिए निश्शुल्क पंजीकरण भी कर सकते हैं।

पिछले वर्ष जब कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था तो आरोग्य सेतु एप काफी मददगार साबित हुआ था। बीच में जब कोरोना संक्रमण कम हो गया तो कई लोगों ने इसका उपयोग बंद कर दिया था। अब दोबारा नए स्ट्रेन के साथ कोरोना संक्रमण शुरू हुआ तो इसके प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को फिर से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इंस्टाल करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक राय ने बताया कि जो लोग स्मार्ट फोन या एंड्रायड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप का प्रयोग अवश्य करें, निश्चित ही इससे लोगों को कोरोना से बचाव करने में मदद मिलेगी।

------------------

आरोग्य सेतु एप के फायदे

-यह आपके पास 500 मीटर की दूरी में भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

-इसके माध्यम से स्वयं कोरोना की जांच व जोखिम का स्तर

-देश, प्रदेश व जिले में कोरोना संक्रमण व स्वस्थ होने के आंकड़े

-देश भर में कोरोना की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की जानकारी

-कोविड हास्पिटलों, एंबुलेंस व सुविधाओं की जानकारी

-कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी व वीडियो संदेश

-कोरोना हेल्पलाइन पर कॉल तथा डाटा साझेदारी व सुझाव

-कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी तथा पंजीकरण सुविधा

----------------

आरोग्य सेतु एप कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी मददगार साबित हुआ है। सभी लोगों को इसे मोबाइल में इंस्टाल कर अपना नंबर रजिस्टर करना चाहिए। यह एप पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोई भी गोपनीयता भंग नहीं होती है।

-डॉ. कृष्ण स्वरूप, सीएमओ

chat bot
आपका साथी