20 से सभी कार्डधारकों को मिलेगा निश्शुल्क राशन

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान गरीबों को भरण-पोषण में दिक्कत नहीं होग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:40 PM (IST)
20 से सभी कार्डधारकों को मिलेगा निश्शुल्क राशन
20 से सभी कार्डधारकों को मिलेगा निश्शुल्क राशन

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान गरीबों को भरण-पोषण में दिक्कत नहीं होगी। इस बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न बांटा जाएगा, जो निश्शुल्क होगा। खाद्यान्न में तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलेगा। राशन सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के नगर व ग्रामीण कार्डधारकों को दिया जाएगा। इसका वितरण 20 मई से शुरू होगा जो माह के अंत तक बंटेगा। कोटेदारों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उठान शुरू हो गया है। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि हर माह वितरण होने वाले राशन से यह अतिरिक्त होगा, जो कोटेदार सभी को निर्धारित समय पर देंगे। सुबह छह से रात नौ बजे तक पॉस मशीन चालू रहेंगी। वितरण में मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं। पोर्टबिलिटी से कहीं भी लें राशन जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जो कार्डधारक अन्य राज्यों में हैं या बाहरी राज्यों से हैं सुविधानुसार उन्हीं स्थानों पर पोर्टबिलिटी के आधार पर राशन ले सकते हैं। बिना कार्डधारक प्रवासियों के लिए अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। कोटेदारों ने उठान शुरू कर दिया है। जिले में 3.12 लाख कार्डधारक जिले में कुल 3,12,909 कार्डधारक हैं। इसमें 28,798 अंत्योदय व 2,84,111 पात्रगृस्हथी के कार्डधारक हैं। ग्रामीण इलाकों में 2,43,544 पात्र गृहस्थी व 25,858 अंत्योदय व नगर में पात्र गृहस्थी 40,567 व अंत्योदय 2940 कार्ड धारक हैं। नगर में 66 व 586 ग्रामीण इलाकों में राशन की दुकान हैं, इन सभी में वितरण किया जाएगा। कार्ड धारकों की स्थिति कुल कार्डधारक : 3,12,909 अंत्योदय 28,798 व 2,84,111 पात्र गृस्हथी ग्रामीण : 2,43,544 अंत्योदय व 25,858 पात्र गृहस्थी नगर : अंत्योदय 2940 व 40,567 पात्र गृहस्थी नगर में 66 व ग्रामीण में 586 दुकानें

chat bot
आपका साथी