15 अप्रैल से चलेगी अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना संकट काल में पिछले साल बंद की गई अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:13 PM (IST)
15 अप्रैल से चलेगी अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस
15 अप्रैल से चलेगी अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना संकट काल में पिछले साल बंद की गई अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को इस साल कोरोना संकट के दौरान ही चालू कर दिया गया। सभी आरक्षित कोचों वाली इस ट्रेन को 15 अप्रैल से चलाया जाएगा। सप्ताह में यह दो दिन गुरुवार व शनिवार को चलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया अहमदाबाद से गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से चलाई जाएगी। सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार तथा शनिवार को यह अहमदाबाद से चलेगी जो कन्नौज स्टेशन पर अगले दिन क्रमश: शुक्रवार व रविवार को आएगी। वहीं अहमदा से लखनऊ विशेष साप्ताहिक गाड़ी सोमवार 12 अप्रैल से शुरू होगी, जो कन्नौज स्टेशन पर मंगलवार को आएगी। वहीं, सोमवार व शनिवार को यह गाड़ी गोरखपुर से चलेगी तो दूसरी गाड़ी मंगलवार को लखनऊ से चलकर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि विशेष साप्ताहिक गाड़ी के लिए स्टेशन पर तैयारी कर ली गई है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी और बिना मास्क के किसी को भी गाड़ी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

---------------------

गाड़ी की संरचना

अहमदाबाद-गोरखपुर तथा अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, जनरेटर तथा लगेज यान के दो समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी में यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।

---------------------

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

अहमदाबाद, साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, दौसा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, सिकंदराराऊ, कासगंज, गंजडुडवारा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर

chat bot
आपका साथी