छह वर्ष में 983 मतदाता व चार बूथ बढ़े
जागरण संवाददाता कन्नौज शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में वर्ष 2014 की अपेक्षा इस बार 983 मतदाता ब
जागरण संवाददाता, कन्नौज : शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव में वर्ष 2014 की अपेक्षा इस बार 983 मतदाता बढ़े हैं। इनमें स्नातक के 715 व 268 शिक्षक नए मतदाता हैं। स्नातक के मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण स्नातक के चार बूथ इस बार अधिक हैं। 29 बूथों पर 6334 महिला व 12,644 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे।
वर्ष 2014 में 12 केंद्रों के 25 बूथों पर मतदान हुआ था। इनमें स्नातक के 17 व शिक्षक के आठ बूथ रहे, जिन पर 17,995 मतदाता थे। इस बार 12 केंद्र पर 29 बूथ हैं। जिसमें शिक्षक के आठ व स्नातक के 21 बूथ हैं, जहां 17,237 स्नातक व 1741 शिक्षक मतदाता हैं। वर्ष 2014 में 25 बूथों पर कुल 17,995 मतदाता रहे। इसमें स्नातक 16,522 व शिक्षक 1,473 मतदाता रहे। इस बार चुनाव में 6,334 महिला व 12,644 पुरुष मतदाता हैं। स्नातक में 5,964 महिला व पुरुष 11,273 तो शिक्षक में 1371 पुरुष व 370 महिला मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगी। कुलमिलाकर चुनाव की पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। पुलिस व स्थानीय प्रशासन के लोग अति सक्रिय हो गए हैं।
हर दो घंटे पर दें सूचना
कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से मानीटरिग की जाएगी। यहां तैनात अधिकारी व कर्मचारी कार्मिकों के बूथ पर पहुंचने की सूचना लेंगे। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट से दो-दो घंटे में जानकारी लेकर दर्ज करेंगे। अन्य शिकायतें भी दर्ज करेंगे।
कंट्रोल रूम
05694-235606
9454465005
ये रही वर्तमान की स्थिति
प्रत्याशी : 22 स्नातक
प्रत्याशी : 16 शिक्षक
12 केंद्र व 29 बूथ
मतदाता : स्नातक 17237, शिक्षक 1741
स्नातक : महिला 5,964
स्नातक : पुरुष 11,237
शिक्षक : पुरुष 1371
शिक्षक : महिला 370
कुल मतदाता : 18,978