बीएसए कार्यालय में पहले दिन 85 शिक्षकों ने की ज्वाइनिग

जागरण संवाददाता कन्नौज बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:21 PM (IST)
बीएसए कार्यालय में पहले दिन 85 शिक्षकों ने की ज्वाइनिग
बीएसए कार्यालय में पहले दिन 85 शिक्षकों ने की ज्वाइनिग

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद बीएसए कार्यालय में शनिवार को 85 शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया। अब इन शिक्षकों को विद्यालय आवंटन तक प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। ज्वाइनिग के लिए शिक्षकों को सात दिन का समय दिया गया है।

शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नवनियुक्त शिक्षकों की भीड़ लगी थी। शिक्षकों ने लिखित रूप से ज्वाइनिग के लिए प्रार्थना पत्र दिया और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र व चरित्र प्रमाणपत्र जमा किया, इसके बाद ही ज्वाइन कराया गया। वरिष्ठ लिपिक विमल पांडेय व प्रधान लिपिक प्रदीप सक्सेना ने नवनियुक्त शिक्षकों को ज्वाइन कराया। शाम तक बीएसए दफ्तर में 85 शिक्षकों ने ज्वाइनिग ले ली। प्रधान लिपिक ने बताया कि जिले में 102 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे, जिसमें ज्वाइनिग के लिए सात दिन का समय दिया गया है, जो शिक्षक शेष रह गए हैं, उन्हें सोमवार को ज्वाइन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक ज्वाइन कर चुके हैं, उन्हें बीएसए कार्यालय में आकर प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। ------------ आनलाइन होगा विद्यालय आवंटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण में भी पहले के दो चरणों की तरह आनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए शासन से ही विद्यालयों की सूची भेजी जाएगी, जिसमें महिलाओं को तीन विकल्प भरने होंगे। आवंटित विद्यालय में तीन दिन के अंदर पदस्थापन कराना होगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी संस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं है। पहले चरण में 300, द्वितीय चरण में 1082 तथा तृतीय चरण में 102 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

chat bot
आपका साथी