नगर पालिका की ईओ समेत मिले 45 संक्रमित

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में कोरोना संक्रमण ने पांव पूरी तरह पसार लिए हैं। सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:56 PM (IST)
नगर पालिका की ईओ समेत मिले 45 संक्रमित
नगर पालिका की ईओ समेत मिले 45 संक्रमित

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमण ने पांव पूरी तरह पसार लिए हैं। सोमवार को नगर पालिका की ईओ समेत 45 संक्रमित निकले, जिससे जिले में अब एक्टिव केस 213 हो गए हैं। वहीं, जिले में आठ लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने का अलर्ट जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 540 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 45 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें तिर्वा के ग्राम जरियन, कन्नौज के मोहल्ला फर्श, दरियापुर पट्टी, अरौल कानुपर नगर, महोई, फतेहपुर जसोदा, डाक बंगला रोड सरायमीरा, तालग्राम के खबरामऊ, जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, अहेर, माती गजनेर कानपुर देहात, फिरोजपुर, सहावर एटा, डिगसरा जलालाबाद, मोहल्ला कोलियान छिबरामऊ, बनवारी नगर, कूलापुर जलालाबाद, छिबरामऊ के ग्राम रंधीरपुर, रामपुर बैजू, मोहल्ला जेरकिला, जनता मंदिर बिरतिया, सराफान, प्रेमपुर, सीएचसी छिबरामऊ, सीएमओ कार्यालय, नगर पालिका की ईओ, हमीरपुर ठठिया, खेतारी, प्रोफेसर कॉलोनी छिबरामऊ व सौरिख के मोहल्ला इंदिरानगर में पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों को होम आइसोलेशन दिया गया है। सोमवार को आठ लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।

----------------------

रोडवेज बसों में दिख रही लापरवाही

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर इसकी अनदेखी की जा रही है। दिल्ली-कानपुर जाने वाली रोडवेज बसों में अधिकांश यात्री बिना मास्क के यात्रा कर रहे हैं और भीड़ के कारण बसों में शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि सभी चालकों व परिचालकों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

------------------------

जिले की स्थिति

कुल सैंपल - 184869

रिपोर्ट आई - 184219

निगेटिव - 180451

पॉजिटिव - 3768

एक्टिव - 213

स्वस्थ - 3505

मृत्यु - 50

रिपोर्ट शेष - 650

chat bot
आपका साथी