मजदूर के खाते से पार किए 38 हजार रुपये

- भाईदूज पर खाते से रुपये निकालने पर हुई जानकारी - एक माह से बैंक व जनसेवा केंद्र के चक्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:08 PM (IST)
मजदूर के खाते से पार किए 38 हजार रुपये
मजदूर के खाते से पार किए 38 हजार रुपये

- भाईदूज पर खाते से रुपये निकालने पर हुई जानकारी

- एक माह से बैंक व जनसेवा केंद्र के चक्कर लगा रहा पीड़ित

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: आधार कार्ड की मदद से फर्जीवाड़ा कर मजदूर के खाते से 38 हजार रुपये निकाल लिए गए। जानकारी होने के बाद एक माह से पीड़ित बैंक व जन सेवा केंद्र के चक्कर लगा रहा है। अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

थाना विशुनगढ़ के गांव नगला दुर्गा निवासी ऋषि कुमार ईंट-भट्ठे पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक प्रेमपुर शाखा पर संचालित है। मजदूरी से मिलने वाले रुपये खाते में जमा करते थे। 29 जनवरी 2021 को आधार कार्ड के माध्यम से अंगूठा लगाकर 10 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद खाते से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया। कोरोना संक्रमण होने पर गांव आ गए। भाई दूज पर खाते से रुपये निकालने गए। उस समय बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते में केवल 639 रुपये हैं। इस पर उन्होंने अधिक रुपये होने की बात कही। बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते में धनराशि नहीं है। पासबुक प्रिट कराई तो पता चला कि नौ, 11 एवं 13 अगस्त को 10 -10 हजार रुपये आधार कार्ड व अंगूठा की मदद से निकाले गए हैं। 16 अगस्त को तीन हजार एवं 22 अगस्त को 4,545 रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद खाते में केवल 639 रुपये शेष रह गए हैं। शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपने जहां अंगूठा लगाया है, वहां संपर्क करें। ऐसे में उन्होंने जनवरी में अंगूठे से निकासी करने वाले केंद्र पर संपर्क किया। वहां भी उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एक महीने से वह बैंक व जन सेवा केंद्र के बीच घूम रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि किसी प्रकार मेहनत मजदूरी कर रुपये जुटाए थे। 10 हजार रुपये गांव में ही एक लोगों के सहयोग के लिए निकाले थे। अन्य रुपये फर्जीवाड़ा कर खाते से निकाल लिए गए। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर चौकी इंचार्ज से जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी