इत्रनगरी में 38 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

-सोमवार को जिले में मिले 94 पॉजिटिव एक्टिव केस हुए 976 -डीडीओ व स्वास्थ्य विभाग के एआरओ भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:46 PM (IST)
इत्रनगरी में 38 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
इत्रनगरी में 38 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

-सोमवार को जिले में मिले 94 पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 976

-डीडीओ व स्वास्थ्य विभाग के एआरओ भी निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले पांच दिनों के मुकाबले कम हुई है। वहीं, सोमवार को 38 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। जिला विकास अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी समेत जिले में 94 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे एक्टिव केस 976 हो गए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 766 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 94 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें कन्नौज सदर ब्लॉक में सर्वाधिक 40 संक्रमित मिले हैं, तो छिबरामऊ में 23, तालग्राम क्षेत्र में चार, उमर्दा क्षेत्र में 11, जलालाबाद क्षेत्र में सात, गुगरापुर में पांच, सौरिख में चार पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, तो कई लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सोमवार को 38 लोग स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिले में जांचों की संख्या बढ़ाई गई है।

-------------------------

790 लोगों का हुआ टीकाकरण

सीएमओ ने बताया कि सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर टीकाकरण कराने वालों की संख्या कम रही। चुनाव में कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई थी, जिससे टीकाकरण समेत कई कार्यक्रम प्रभावित हुए। सोमवार को जिले में 790 लोगों ने टीकाकरण कराया, जिसमें 596 लोगों ने पहली खुराक ली।

-------------------------

जिले की स्थिति

कुल जांच - 189590

रिपोर्ट आई- 188780

निगेटिव - 184128

पॉजिटिव - 4652

एक्टिव - 976

स्वस्थ - 3620

मृत्यु - 56

रिपोर्ट शेष - 810

chat bot
आपका साथी