38 प्रत्याशी मैदान में, क्रम से वरीयता

जागरण संवाददाता कन्नौज एमएलसी चुनाव में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 22 स्नातक व 16 ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:18 PM (IST)
38 प्रत्याशी मैदान में, क्रम से वरीयता
38 प्रत्याशी मैदान में, क्रम से वरीयता

जागरण संवाददाता, कन्नौज : एमएलसी चुनाव में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 22 स्नातक व 16 शिक्षक प्रत्याशी हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के फोटो बैलेट पेपर पर लगे हैं। नाम व फोटो के आगे मतदाता पेंसिल या पेन से मतदान करेंगे। एक, दो व तीन अंक क्रमवार लिखकर प्रत्याशी को वरीयता देंगे। पेन या पेंसिल बूथ पर मिलेगी। अंक रोमन, अंग्रेजी व देवनागरी लिपि में सुविधानुसार लिखे जाएंगे। इसके अलावा सही गलत या अन्य चिह्न मान्य नहीं होगा। -------------------

स्नातक में ये प्रत्याशी

सपा डॉ. असीम यादव, भाजपा डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी, राजेश कुमार द्विवेदी इंडियन नेशनल कांग्रेस, निर्दलीय डॉ. अनूप शर्मा, अंबेडकरी हसनूराम, डॉ. मोहम्मद इसरार, उल्फत सिंह चौहान, ओम प्रकाश आर्य, गौरव शुक्ला, थान सिंह कुशवाहा, दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. नंदलाल यादव, मनोरमा, महीपाल सिंह, मुन्नीदेवी, विकास अग्निहोत्री, एडवोकेट सगीर खान, डॉ. सीमा सिंह, सुरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, इं. हरिकिशोर तिवारी, हरिकिशोर तिवारी इंजीनियर साहब। ----------------------

शिक्षक में ये प्रत्याशी

भाजपा दिनेशचंद्र वरिष्ठ, सपा देवेंद्र सिंह हौवा चौधरी, निर्दलीय अभय प्रताप सिंह, डॉ. आकाश अग्रवाल, गुमनाम सिंह यादव, चंद्रप्रकाश, जगवीर किशोर जैन, डॉ. देव प्रकाश वृंदावन, धर्म सिंह भदौरिया, धर्मेंद्र सिंह जाटव, निरंजन सिंह सोलंकी, डॉ. भोजकुमार शर्मा, रवि कुमार सोनी, लालजी बाबू श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह राघव, हुशियार सिंह निमेष। ---------------

स्नातक के ये केंद्र

क्षेत्र पंचायत छिबरामऊ, नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज, क्षेत्र पंचातय तालग्राम तेराजाकेट, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सौरिख खड़िनी, क्षेत्र पंचायत हसेरन, क्षेत्र पंचायत जलालाबाद, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कन्नौज, क्षेत्र पंचायत तिर्वागंज उमर्दा। --------------------

शिक्षक के ये केंद्र

कार्यालय नगर पालिका छिबरामऊ, नगर पालिका गुरसहायगंज, क्षेत्र पंचायत तालग्राम, कार्यालय नगर पंचायत सौरिख, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हसेरन, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जलालाबाद, तहसील कार्यालय कन्नौज, कार्यालय नगर पंचायत तिर्वागंज।

chat bot
आपका साथी