140 मिले पॉजिटिव, वृद्धा की मौत

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है लेकिन इसके बीच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:05 PM (IST)
140 मिले पॉजिटिव, वृद्धा की मौत
140 मिले पॉजिटिव, वृद्धा की मौत

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है, लेकिन इसके बीच एक सुखद पहलू यह भी है कि जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उतनी तेजी से ही लोग स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को 140 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि 18 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। वहीं, छिबरामऊ शहर के मोहल्ला भैनपुरा निवासी 67 वर्षीय वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 537 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 140 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें छिबरामऊ में 49, कन्नौज में 23, गुगरापुर में एक, उमर्दा में 21, हसेरन में 12, तालग्राम में 11, जलालाबाद में 13, सौरिख में 10 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, 18 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है, जिस पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

---------------

जिले की स्थिति

कुल जांच - 189122

रिपोर्ट आई - 187580

निगेटिव - 183022

पॉजिटिव - 4558

एक्टिव - 920

स्वस्थ - 3582

मृत्यु - 56

रिपोर्ट शेष - 1542

----------------

रविवार को हुई जांच

आरटी-पीसीआर - 568

ट्रूनॉट टेस्ट - 06

एंटीजन टेस्ट - 989

-----------------

जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को भी सभी केंद्रों पर जांच कराई गई है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर कोविड हॉस्पिटल में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। असिप्टोमेटिक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

-डॉ. कमलचंद्र राय, जिला सर्विलांस अधिकारी

chat bot
आपका साथी