काली नदी में 11 युवक डूबे, एक की मौत

भीषण गर्मी में काली नदी में नहाने गए 11 युवक एक-दूसरे के बचाने के प्रयास में सब डूब गए। आसपास लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 06:31 AM (IST)
काली नदी में 11 युवक डूबे, एक की मौत
काली नदी में 11 युवक डूबे, एक की मौत

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज (कन्नौज): भीषण गर्मी में काली नदी में नहाने गए 11 युवक एक-दूसरे के बचाने के प्रयास में डूब गए। आसपास लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें एक युवक की डूबकर मौत हो गई जबकि अन्य का निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।

सोमवार दोपहर भीषण गर्मी थी। ग्राम खांडेदेवर निवासी 20 वर्षीय करन गिहार पुत्र नरेश गिहार ने साथियों के साथ काली नदी में नहाने की योजना बनाई। वह साथी 20 वर्षीय अरविद पुत्र वक्षराम , 17 वर्षीय राज पुत्र महेश, 22 वर्षीय सनी पुत्र राकेश, 19 वर्षीय साजन पुत्र संतराम, 19 वर्षीय टाइगर पुत्र मेवाराम गिहार, 15 वर्षीय देवा पुत्र संदीप, 16 वर्षीय विनाल व 14 वर्षीय कुनाल पुत्रगण अन्नू, 15 वर्षीय अन्नू पुत्र भोला, 22 वर्षीय रोहित पुत्र बाबू इंदुईयागंज स्थित काली नदी में पहुंचे। गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगे। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में सब डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने युवकों को डूबता देख सभी को बाहर निकाल लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे फर्रुखाबाद ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, मृतक करन का का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी